छत्तीसगढ़ में भी दाना चक्रवाती तूफान का असर दिखेगा, उतर और मध्य के जिलों में 30 किमी प्रति घंटा चलेगी हवाएं, इन जिलों में….. संभावना..
रायपुर:छत्तीसगढ़ में भी दाना चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा जिसके चलते अब प्रदेश में दो-तीन दिन बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश में 25 से 27 अक्टूबर तक हल्की बारिश भी हो सकती है।
वही 25 26 अक्टूबर को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग के माने तो यह पूर्वानुमान 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंचने के आसार बने हुए हैं।
आज मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें सूरजपुर, बलरामपुर ,जशपुर, शक्ति, सारंगढ़, बिलाईगढ़, महासमुंद और गरियाबंद में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है। इसके अलावा 25 अक्टूबर को सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर ,बस्तर संभाग के सभी जिले, 26 अक्टूबर को बिलासपुर ,रायपुर ,बस्तर संभाग के सभी जिले, 27 अक्टूबर को रायपुर, बस्तर ,बिलासपुर ,दुर्ग जिले में अगले तीन दिन तक बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
आज ओडिशा के तट से टकराएगा दाना
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान दाना 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आज, 24 अक्टूबर की शाम को ओडिशा के तट से टकराएगा. जिसको लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
