छत्तीसगढ़ में पहली बार बिहार दिवस का आयोजन, सत्ता और बीजेपी संगठन से जुड़े लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे… कांग्रेस ने इसे छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान बताया
भाजपा आज बिहार स्थापना दिवस मनाएगी। शाम 6 बजे राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश में बिहार से बसे विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों का सम्मान होगा। बिहार का मान बढ़ाने वाले कुशल लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। आज भिलाई में भी सुबह 11 बजे भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

रायपुर:छत्तीसगढ़ में आज पहली बार बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। सत्ता और बीजेपी संगठन से जुड़े लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बिहार सरकार के मंत्री और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन भिलाई और रायपुर के कार्यक्रमों में जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रवासी बिहारी समाज के सफल व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। भाजपा की ओर से ऐसे आयोजन पूरे देश में किए जा रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसे लेकर राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है।
इस आयोजन को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा केवल अपने बिहार प्रभारी नितिन नबीन की चापलूसी के लिए यह आयोजन कर रही है। क्या बीजेपी 1 नवंबर को बिहार में छत्तीसगढ़ दिवस मनाएगी?
छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रहे – बैज
बैज ने सत्ता पक्ष से सवाल किया है कि जो मुख्यमंत्री आदिवासी दिवस नहीं मना पा रहे, क्या उनमें हिम्मत है कि महाराष्ट्र और बिहार में छत्तीसगढ़ दिवस मनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार ने छत्तीसगढ़ के पारम्परिक तीजा-पोरा जैसे त्योहार मनाने बंद कर दिए। छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रहे हैं।
यह केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम है – भाजपा
इस मामले में बीजेपी का कहना है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रवासी बिहारी समुदाय का काफी योगदान रहा है और उनके सम्मान में इस आयोजन की शुरुआत की गई है। पार्टी का दावा है कि यह केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जिसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है।