Baloda BazarBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurNATIONALRaigarhRaipurSaktiSarangarh-BilaigarhSurajpurTOP STORY
छत्तीसगढ़ में इन IAS अधिकारियों की पदोन्नति
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
राज्य शासन ने 12 IAS अधिकारियों को नए साल पर पदोन्नति दी है। इनमें 2008 बैच के 8 IAS पदोन्नत कर सचिव और आयुक्त बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ के 4 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। 1994 बैच के ये चारों आईएएस अधिकारी हैं। प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं। भीम सिंह, राजेश सिंह राणा, शिखा राजपूत का प्रमोशन हुआ है। नरेंद्र कुमार दुग्गा, श्याम लाल धावड़े , शारदा वर्मा भी पदोन्नत किए गए हैं। पदोन्नत अधिकारियों को बधाईयां मिल रही हैं।


