Uncategorized
छत्तीसगढ़: बाघ के साथ आपसी संघर्ष में बाघिन मौत होने की आशंका,वन विभाग में मचा हड़कंप
बिलासपुर : बिलासपुर के एटीआर के लमनी रेंज में एक बाघिन की मौत हो गई है. बाघिन का शव चिरहट्टा इलाके में मिला है. मौत कैसे हुई है इसकी पुष्टी नहीं हुई है. हालांकि बाघ के साथ आपसी संघर्ष में मौत होने की आशंका है.
फिलहाल वन विभाग की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व की है. जानकारी के मुताबिक, मृत बाघिन की उम्र लगभग 4 साल है. वहीं बाघिन की मौजूदगी शुरू से ही लमनी क्षेत्र में थी. इससे बाहर वो कभी नहीं गई. घटना के दो दिनों बाद तक एटीआर प्रबंधन अनजान रहा. किसी को मौत के बारे में भनक तक नहीं लगी. अब प्रबंधन का दावा है कि बाघ से संघर्ष के दौरान बाघिन की जान गई है. हालांकि मौत कैसे हुई इसकी सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी.
