छत्तीसगढ़ पहुंचते ही धीरेन्द्र शास्त्री के बयान के बाद बवाल,सबसे बड़े चर्च के सामने कथा करने की घोषणा
रायपुर: आध्यात्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री, जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार या महाराज के नाम से भी जाना जाता है रायपुर पहुंचकर कई बड़े बयान दिए हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के विरुद्ध पदयात्रा निकालने की योजना की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने जशपुर के सबसे बड़े चर्च के सामने कथा करने की घोषणा की। उनका कहना था कि, ‘धर्मांतरण करने वालों की गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने धर्मांतरण को हिंदू समाज की जड़ों पर हमला बताया और इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, ‘धर्मांतरण करने वालों की ठठरी बंधवाने का समय आ गया है।’
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘मक्का और मदीना में गैर-मुसलमानों की एंट्री 40 किमी पहले से ही प्रतिबंधित है। ऐसे में सवाल उठता है कि महाकुंभ या अन्य हिन्दू धार्मिक आयोजनों में उनकी एंट्री क्यों होनी चाहिए?’ उन्होंने यह भी जोड़ा, ‘यदि कोई सम्मान से आता है, तो उसे पूरा सम्मान मिलेगा। लेकिन, कायदे में रहकर ही फायदे में रहा जा सकता है। आज का हिंदू जागरूक और संगठित हो चुका है।’
