छत्तीसगढ़: पति ने पत्नी को छत से नीचे फेक दिया..वजह आई सामने
रायपुर: एक पति ने अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल से नीचे फेक दिया पति का आरोप हैं की वह मोबाइल में व्यस्त थी बार बार खाना परोसने को कहा लेकिन उसने ध्यान ही नहीं दिया।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पीड़ित महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
आजतक की खबर के मुताबिक, ये मामला रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के विकास नगर इलाके का है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सुनील जगबंधु है और उसकी पत्नी का नाम सपना है. जानकारी के मुताबिक, सपना अपने काम से घर वापस लौटी थी. घर आने के बाद वो बैठकर फोन चलाने लगी. इससे पहले तक सुनील अपनी बेटी को पीट रहा था. सपना के घर के आने के बाद उसने खाना मांगना शुरू किया, जिसे सपना ने अनसुना कर दिया. इस बात पर सुनील को गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया.
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित महिला को रायपुर के DKS मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर बताई है. डॉक्टर के मुताबिक, उसे गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल, आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
