छत्तीसगढ़ के प्रख्यात कार्टूनिस्ट सवितेश मुखर्जी नहीं रहे..CM साय ने शोक जताया
बिलासपुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर निवासी छत्तीसगढ़ के प्रख्यात कार्टूनिस्ट श्री सवितेश मुखर्जी के दुःखद निधन पर शोक जताया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

बता दे की प्रख्यात कार्टूनिस्ट, पत्रकार सवितेश मुखर्जी का सोमवार की रात निधन हो गया।वे 49 वर्ष के थे। मंगलवार को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। लगभग 30 वर्षों से उनके कार्टून देश भर की पत्र पत्रिकाओं में छपते रहे। अनेक किताबों में भी सवितेश ने अपनी कला से सराहना हासिल की। शहर के सभी प्रमुख समाचार पत्रों में उन्होंने अपनी सेवाएं दी। सवितेश ने कार्टून वॉच पत्रिका का भी प्रकाशन किया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कार्टून वॉच के संपादक त्र्यंबक शर्मा सहित पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। बिलासपुर प्रेस क्लब ने भी दिवंगत कार्टूनिस्ट को श्रद्धांजलि दी है।