Uncategorized
छत्तीसगढ़: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, चपेट में आ गया पूरा प्लांट,भारी ब्लास्टिंग से इलाके में मची अफरा-तफरी
छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर के निकट स्थित तिल्दा में शनिवार की सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहां ग्राम बरतोरी में स्थित संजय केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त आग लग गई। सुबह भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। हादसे में आग की लपटें इतनी तेज हैं कि संजय केमिकल फैक्ट्री का पूरा प्लांट आग की चपेट में आ गया है।
केमिकल की फैक्ट्री होने से यहां आग के कारण दो घंटे से प्लांट में भारी ब्लास्टिंग जारी है। इस कारण कई किलोमीटर दूर से भी आग की लपटें और काला धुंआ देखा जा सकता है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और तिल्दा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गईं हैं। हादसे में आग पर काबू करने की कोशिश दमकल की टीम द्वारा की जा रही है।
