छत्तीसगढ़: आंधी-तूफान से कोरबा सहित इन शहरों की बिजली व्यवस्था चरमराई.. बिजली के पोल व तार गिरे
छत्तीसगढ़:कोरबा जिला सहित छत्तीसगढ़ में एक मई को तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश के बाद आज 3 मई को फिर मौसम के बिगड़े मिजाज का सामना राज्य के निवासियों को करना पड़ा है।

कोरबा शहर और जिला के अनेक स्थानों पर दोपहर पहले तेज अंधड़ चला फिर बारिश हुई।शहर में अनेक स्थानों पर ओले गिरे है।गर्मी से राहत मिली है पर बड़े हिस्से में बिजली गुल होने से लोग परेशान है।
Oबिजली व्यवस्था चरमराई
आंधी-तूफान से कोरबा,रायपुर, भिलाई, दुर्ग सहित कई इलाकों में बिजली के पोल और तार गिर गए, जिससे आपूर्ति बाधित हो गई। पावर कंपनी की टीम लगातार बहाली में जुटी रही। शुक्रवार शाम तक 80% आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, जबकि शेष क्षेत्रों में देर रात तक सुधार कार्य चलता रहा।
बता दे कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला बना हुआ है। इसका असर न सिर्फ जनजीवन पर पड़ा है, बल्कि किसानों की तैयार खड़ी फसलें भी तबाह हो गई हैं।
तेज हवाओं और बारिश से सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुआ है। केले, आम, पपीता और चीकू की फसल को तेज आंधी,ओला वृष्टि और बारिश की वजह से खासा नुकसान हुआ है।कोरबा जिला में खास रूप से करतला क्षेत्र में ऑर्गेनिक खेती को भी नुकसान पहुंचा है।