छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना उतरेगी प्रत्याशी
कोरबा। जिला के चारो विधानसभा मे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना प्रत्याशी उतारेगी। कोरबा में 26 सितंबर को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के कोरबा चुनाव प्रभारी हिमांशु साहू ,सूरज पटेल ने सियान सदन में बैठक ली।

चुनाव प्रभारियों का स्वागत अभिनंदन जिला और खड़ प्रभारियों द्वारा किया गया। बैठक में चुनाव से संबंधित चर्चा किया गया जिसमें जिला के सभी छत्तीसगढ़ियों को किस तरह एक जगह लाया जा सके, छत्तीसगढ़िया लोगों के हितों में कैसे काम हो इस पर चिंतन किया गया। चुनाव प्रभारी हिमाशु साहू ने बताया की जिला प्रथम चरण में कटघोरा विधानसभा, पाली- तनाखार विधानसभा में सघन बैठक व चर्चा होगी। दूसरे चरण में कोरबा विधानसभा और रामपुर विधानसभा बैठक होगी।
चुनाव प्रभारी ने कहा जो छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रत्याशी बनना चाहते है अपना आवेदन ओर बायोडाटा जमा कर सकते हैं जिस पर अतिंम विचार के लिए प्रदेश कोर कमेटी को भेजा जायेगा।
अतुल दास महंत जिलाध्यक्ष ने सभी खंड पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी को चुनाव प्रभारी का सहयोग के लिये दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में विमला धुरव,जयंती प्रभा महंत,सुनिता, गम्भीर दास, सुनील मानिकपुरी, ऐलेकस टोप्पो,विनोद सारथी,हेमन्त नामदेव ,हरि चौहान,संजू गोस्वामी, राजेश साहू,साहिल भारद्वाज ,प्रताप, सिह राजेंद्र मिरी, लक्की सोनी,उमा गोपाल, भरत पटेल,छोटेलाल ,राहुल बंजारे,अजय केवट आदि पदाधिकारी शामिल हुऐ।