छत्तीसगढ़:तारीख तय, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की संपत्ति होगी नीलाम!
जाने-माने ठेकेदार की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त कर लिया है. इसके नीलामी की भी तारीख तय कर ली गई है.
CG News: दंतेवाड़ा जिले के कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष और जाने-माने ठेकेदार को प्रशासन ने जब्त कर लिया है. इसके नीलामी की भी तारीख तय कर ली गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के धुर-नक्सल प्रभावित क्षेत्र हिरोली-डोकापारा सड़क निर्माण के काम में भारी अनियमितता हुई है. ये मामला विधानसभा में उठा था. इसके बाद गृहमंत्री ने मामले के संबंध में FIR दर्ज करने और राशि वसूली के कार्रवाई के आदेश जारी किए थे. प्रशासन ने 20106117 रुपए वसूली के निर्देश ठेकेदार और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम को दिए थे.लेकिन अब तक उन्होंने राशि जमा नहीं की है.ऐसे में प्रशासन ने उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है.
4 मार्च को होगी नीलामी
तहसीलदार ने बताया कि इसमें विक्रय के लिए निश्चित तारीख से पहले कुल देय राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो उक्त संपत्ति का लोक नीलाम द्वारा कुआकोंडा में 04 मार्च 2025 को 11 बजे विक्रय कर दिया जाएगा. विक्रय का विस्तार उक्त संपत्ति में केवल उक्त बकायादार के स्वत्वों, स्वत्वाधिकारों और हितों तक परिसीमित होगा.