CHHATTISGARHNATIONALRaipur

छग में 790 थर्ड जेण्डर सहित 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता, डाउनलोड कर सकते हैं अपना वोटर कार्ड

0 नामांकन की अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व तक जमा होंगे आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने पत्रकार-वार्ता में बताया कि प्रदेश में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद आज सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।

बुधवार को प्रकाशित सूची के अनुसार राज्य में कुल 02 करोड़ 03 लाख 60 हजार 240 मतदाता हैं। इनमें एक करोड़ एक लाख 20 हजार 830 पुरूष मतदाता, एक करोड़ दो लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता और 790 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद राज्य में 07 लाख 19 हजार 825 मतदाता बढ़े हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और बिपिन माझी सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी पत्रकार-वार्ता में मौजूद थे।
0 मतदाता डाउनलोड कर सकते हैं इपिक कार्ड
निर्वाचन आयोग की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मतदाता सूची में आपका नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल ( https://voters.eci.gov.in ) में जाकर आप e-EPIC डाउनलोड कर सकते है, यदि किसी का मोबाइल नम्बर दर्ज नहीं है तो वह फॉर्म 8 में संशोधन के माध्यम से मोबाइल नंबर दर्ज कराकर उसके तत्काल बाद e-EPIC download tab में जाकर दर्ज e-EPIC डाउनलोड कर सकते है ।
0 नाम जुड़वाने औऱ शिफ्टिंग के जमा हो सकेंगे आवेदन
निर्वाचक नामावली में फार्म-6 के माध्यम नये नाम जोड़ने की कार्यवाही एवं फार्म – 8 के माध्यम से शिफ्टिंग वाले आवेदन, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिवस पूर्व तक प्राप्त किये जावेगें तथा ऐसे सभी आवेदन की प्रोसेसिंग इन 10 दिवसों में की जाकर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को मतदाता सूची फीज हो जावेगी ।
0 निर्वाचन के बाद होगा ऐसे आवेदनों का निराकरण
निर्वाचन की घोषणा होने के उपरांत प्राप्त फार्म-7 के माध्यम से नाम विलोपन एवं फार्म -8 के माध्यम से शिफ्टिंग केटेगरी के आवेदनों को छोड़कर अन्य तीन श्रेणियों के आवेदनों (संशोधन, पीडब्ल्यूडी मार्किंग एवं रिप्लेसमेंट एपिक) की प्रोसेसिंग पूर्णतः बंद हो जावेगी एवं इनका निराकरण निर्वाचन संपन्न होने के उपरांत अतिशीघ्र किया जावेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker