CHHATTISGARHKORBA

चोरी का माल ख़रीदने वाला कबाड़ी मदन डकैती के आरोपियों संग गिरफ्तार

0 झगरहा में कबाड़ी के ठिकाने तक नहीं पहुंच सकी स्थानीय पुलिस

कोरबा। बड़े पैमाने पर चोरी के सामानों को खरीदने वाले कबाड़ी मदन अग्रवाल के ठिकाने तक स्थानीय सिविल लाइन पुलिस नहीं पहुंच सकी और उसका अवैध कारोबार दिनों दिन बढ़ता चला गया। आखिरकार वह अपने अवैध कार्यों के चलते सलाखों के पीछे भेज दिया गया। उसकी गिरफ्तारी स्थानीय नहीं बल्कि पड़ोसी जिले की पुलिस ने की है। उसे डकैत युवकों के साथ दबोचा गया है।

गार्ड को डरा धमका कर लैंको पावर प्लांट के ट्रांसमिशन लाईन के माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार की लूट करने एवं लूट का समान खरीदने के मामले में जांजगीर-चाम्पा जिले के पंतोरा चौकी पुलिस को सफलता मिली है। इन लोगों ने ही 1 माह पहले लैंको के ही तार चोरी किये थे।
इस मामले में 10 अक्टूबर को लैंको पावर प्लांट के सिक्युरिटी अफसर मनीष श्रीवास्तव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 08:30 बजे पेट्रोलिंग के दौरान केराकछार पतरापाली के जंगल में लगाये गये सिक्युरिटी गार्ड को डरा-धमका कर लेंको अमरकंटक कंपनी के माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार को लूटपाट कर ले जा रहे हैं। पुलिस ने तार सहित रंगे हाथ पकड़ कर अपराध क्रमांक 356/2023 धारा 392, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया।आरोपी राज विश्वकर्मा, एजाज मेमन, साहिल अंसारी को हिरासत में लिया जाकर पूछताछ किया गया तो बताया कि अपने अन्य साथी ओम प्रकाश साहू, अजय साहू उर्फ रिंकु,रवि वैष्णव के साथ मिलकर लूट किया है। फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु चौकी पंतोरा से टीम गठित किया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि ये तीनों कोरबा में छिपे हैं। इनको कोरबा आकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके लूट का सामान खरीदने वाले कबाड व्यवसायी मदन अग्रवाल को भी हिरासत में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 395, 412 भादवि भी जोड़ी गई है।
0 टॉवर से एक माह पहले भी की थी चोरी
उपरोक्त आरोपियों द्वारा करीबन 01 माह पूर्व लैंको पावर कंपनी लिमिटेड के ट्रांसमिशन लाईन का माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार जिसकी गोलाई 11 सेन्टी मीटर है, को टावर में चढ़कर गैस कटर से काट कर चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी दुष्यंत तिवारी सहायक महाप्रबंधक, पताढ़ी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 331 / 23 धारा 379 भादवि के तहत उरगा थाना में जुर्म दर्ज है,जो प्रकरण भी सुलझ गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी पंतोरा के प्रभारी एएसआई दिलीप सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, लखेश्वर कंवर, आरक्षक शाहबाज अहमद, दीपक जायसवाल, नंद कुमार पटेल, तथा साइबर सेल से प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक पारस पटेल, एएसआई मुकेश पाण्डेय प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, राजकुमार चन्द्रा, आरक्षक विवेक सिंह, गिरीश कश्यप का योगदान रहा।
0 पकड़े गए आरोपी
(01) राज विश्वकर्मा उम्र 22 साल राताखार थाना कोतवाली कोरबा
(02) साहिल अंसारी उम्र 21 साल राताखार थाना कोतवाली कोरबा
(03) एजाज मेमन उम्र 20 साल वार्ड क्र 04 रानी रोड कोरबा
(04) रवि वैष्णव उम्र 42 साल मानस चौक राताखार थाना कोतवाली कोरबा
(05) अजय साहू उर्फ रिंकू साहू उम्र 30 साल पीपर कोहड़िया थाना CSEB कोरबा
(06) ओम प्रकाश साहू उम्र 36 बुधवारी बाजार कोरबा थाना रामपुर कोरबा
(07) मदन अग्रवाल उम्र 41 सल निवासी कोरकोमा रोड झगरहा थाना रामपुर सिविल लाईन कोरबा (खरीददार)
आरोपियों के कब्जे से बरामद
(01) ढ़ाई टन एल्युमिनियम तार कीमती 7,00,000/रु
(02) 07 नग माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार कीमती 12,000 /रु
⏺️ घटना में प्रयुक्त
(01) वाहन पीकप वाहन क्र सीजी 12 ए एक्स 1405 कीमती 05लाख
(02) मो.सा. सीजी 12 ए सी 3406 कीमती 70 हजार
(03) दो नग आक्सीजन गैस सैलेण्डर तथा दो नग एलपीजी गैस सेलेण्डर मय गैस पाईप कीमती 30 हजार
बिक्री नगदी रकम 2,10,000 /रु ( दो लाख दस हजार रूपये)
जुमला कीमती 15,22,000/₹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker