चार नए NH को मंजूरी, इसमें उरगा – कटघोरा बाईपास (एनएच 1498) शामिल, सड़क निधि से छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 11 हजार करोड़
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की सड़को का जाल और मजबूत होने जा रहा हैं, केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी ने छत्तीसगढ़ के लिए 11 हजार करोड़ रूपये की मंजूरी देकर राज्य को बड़ी सौगात दी है। इस राशि से चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग का विकास किया जायेगा जो छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को और सुदृण करेगा l श्री गड़गरी ने यह घोषणा नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ हुई समीक्षा बैठक में की।
बैठक में परियोजनाओं के विलंब के कारणों और रुकावटो पर चर्चा की गई। इस संबध वन विभाग से क्लीरियेंस, राजस्व और खनन से जुड़े अड़चनों को दूर करने व परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गो की प्रगति पर चर्चा हुई। 4 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग में उरगा कटघोरा बाईपास एनएच 1498, बसना से सारंगढ़ (मानिकापुर) फीडर रूट,सारंगढ़ से रायगढ़ फिडर रूट और रायपुर लखनादोना आर्थिक गलियारा शामिल है। इस परियोजनाओं की कुल लंबाई 236.1 किलो मीटर है जिसके लिए केंद्रीय मंत्री ने 9208 करोड़ स्वीकृत किए हैं।
उरगा कटघोरा रिंगरोड 42.1 किलो मीटर की होगी इसके लिए 1,593 करोड़ रु की मजूरी मिली है।
सीएम साय ने कहा इन परियोजनाओं की स्वीकृति से राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी। इसके साथ ही प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।
हमारी सरकार सभी परियोजनाओं को समय पर और बिना किसी रुकावट के पूरा करने के लिए पूर्णतः संकल्पित है। मैं स्वयं हर सप्ताह इनकी प्रगति की समीक्षा कर रहा हूँ, ताकि राज्य के विकास में कोई बाधा न आए। सभी अधिकारियों को कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
श्री साय ने इन परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का समस्त प्रदेशवासियों की तरफ से सहृदय आभार व्यक्त किया।