चल रहा है देश का सबसे बड़ा एंटी नक्सल अभियान, घबराए नक्सलियों ने पत्र जारी कर की अपील, ऑपरेशन तुरंत रोककर बात करे सरकार
सरकार के कड़े एक्शन से घबराए नक्सलियों ने शांति वार्ता के लिए अपील करते हुए नक्सलियों के उत्तर पश्चिम बस्तर ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने किया प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें उन्होंने बीजापुर- तेलंगाना सीमा पर जारी बड़े सैन्य अभियान को तुरंत रोकने की अपील की है।

CG News:छत्तीसगढ़ के बीजापुर- तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चार दिनों से सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। इसी बीच नक्सलियों की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने पत्र जारी कर नक्सलियों ने बीजापुर तेलंगाना सीमा पर चल रहे अभियान को तत्काल रोकने की अपील की है।फिलहाल सुरक्षा बलों की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह अपील आने के बाद पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई है।

बता दे कि वहीं गुरुवार को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया। मारे गए पांच नक्सलियों में से 3 महिला नक्सलियों का शव बरामद किया गया था। मारे गए नक्सली PLGA बटालियन नंबर 1 की हैं। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद हुआ था।
हथियारों से लैस वायु सेना के MI17 के हेलिकॉप्टर किए गए तैनात
दो दिन पहले ही ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस वायु सेना के MI17 के हेलिकॉप्टर जगदलपुर, बीजापुर, तेलंगाना, आंध्र और महाराष्ट्र में तैनात किए गए। ड्रोन के जरिए पूरे इलाके की निगहबानी की जा रही है। हेलीकॉप्टर के जरिए जवानों की खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। इस ऑपरेशन पर छत्तीसगढ़ समेत देशभर की सुरक्षा एजिंसीयो की नजर टिकी हुई है। बीजापुर समेत महाराष्ट्र और तेलंगाना में पुलिस के आला अधिकारी मौजद हैं। तीन राज्यों से ऑपरेशन पर नजर रखी जा रही है। जवानों के निशाने पर कररेगुट्टा और नीलम सराय पहाड़ी है,जहां बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल इतिहास के सबसे बड़े ऑपरेशन को लॉन्च किया गया।छत्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र की सीमा पर करीब 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं।