CHHATTISGARHKORBA
घर में घुसा था साँप,युवक ने किया रेस्क्यू
कोरबा। आज दोपहर पुरानी बस्ती कोरबा के इंदिरा नगर मोहल्ले में एक घर में साँप घुस गया। युवराज निर्मलकर के घर में सांप घुसने की जानकारी होते ही परिजन और बच्चे भयभीत हो गए व आस पास के लोगों को बताया। इस दौरान इसी मोहल्ले के युवक आबिद अली ने युवराज के घर पहुँचकर रसोईघर में बर्तनों के पीछे छिपे सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला, तब जाकर युवराज के परिजनों को राहत मिली।
आबिद ने पकड़े गए धमना साँप को सुरक्षित दूर ले जाकर झाड़ियों में छोड़ दिया। आबिद ने बताया कि आसपास में साँप की मौजूदगी बनी रहती है और कई बार इन्हें पकड़ा जा चुका है। एक बार तो यहीं नदी जाने के रास्ते में सीढ़ियों के किनारे अहिराज भी देखा जा चुका है।