ग्राम पोड़ी खुर्द व रोदे में लगा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर
कोरबा-कोरबी चोटिया। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं अमल हेतु गांव गांव में प्रचार प्रसार कर ग्रामीण तक पहुंचने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके तहत कोरबा जिले के सुदूर वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी खुर्द, एवं रोदे, में दिनांक 1 जनवरी 2024 दिन सोमवार को नए साल के अवसर पर एक शिविर के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के शुरुआत स्थानीय स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।

संवाददाता ने बताया कि स्वागत गीत कर्मा नित्य, एवं अन्य गीतों के माध्यम से कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई , सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में मौके पर स्टॉल लगाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों को अवगत कराया गया, वहीं मौके पर ही पंचायत के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना, उज्ज्वला योजना, सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं की ग्रामीणों से आवेदन लिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा अशोक चंद्राकर, के द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सरपंच मनेंद्र सिंह, सचिव दिल सिंह, शैलेंद्र सिंह राजपूत शिक्षक, पदूम सिंह कोराम, सहित ग्राम पंचायत रोदे में सरपंच श्रीमती सुशीला कंवर, सचिव पवन सिंह, उप सरपंच सत्यनारायण राजपूत, प्रहलाद बिंझवार, डॉ. एच के नायक, ओम प्रकाश रोजगार सहायक, एवं महिला बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों, स्कूली बच्चों का विशेष सराहनीय योगदान रहा !