KORBA

वीडियो: गुण्डे पीटते रहे,लोग देखते रहे,चन्द कदम दूर है थाना

0 एक सप्ताह बाद उद्वेलित हुए नागरिकों ने मार्च निकालकर थाना घेरा
0 टीआई का आश्वासन, एक-दो दिन में करेंगे कार्रवाई

कोरबा। सामाजिक कार्यकर्ता और मिशन रोड स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान के संचालक आनंद रैकवार के साथ 17 सितंबर 2023 को पुराना बस स्टैंड में नशाखोरी कर रहे 4 गुंडों ने बिना किसी वजह के बड़ी ही बेरहमी से मारपीट किया। इस घटना का वीडियो 5 दिन बाद वायरल हुआ जिसमें आसपास खड़े लोग तमाशा देखते रहे। नशे में चूर गुंडों से व्यापारी को बचाने न कोई सामने आया और न ही किसी ने चन्द कदम दूर कोतवाली में फोन करना मुनासिब समझा और न ही 100 नम्बर या पुलिस कंट्रोल रूम में डायल कर बताना जरूरी समझा। पिटाई से व्यापारी की जान बच गई,यह ईश्वर की उस पर कृपा है वरना जिस तरह से हाथ-मुक्का,बेल्ट,बर्तन से मारा गया वह निर्दयता/अमानवीयता है जो सख्त पुलिसिंग के क्रम में स्वीकार्य नहीं होना चाहिए।

इस घटना को लेकर व्यापारी और सामाजिक संगठन नाराज हैं। एक सप्ताह बाद आज आरोपियों के विरुद्ध अत्यंत कठोर कार्रवाई कर समाज को उदाहरण देने की मांग को लेकर पुराना बस स्टैंड से कोतवाली तक पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इससे पहले सरस्वती शिशु मंदिर पुराना बस स्टैंड में इस विषय को लेकर बैठक रखी गई। चेम्बर ऑफ कामर्स के साथ ही जेसीआई कोरबा, लायंस क्लब, राजपूत क्षत्रिय समाज, गुजराती समाज, जैन समाज, अग्रवाल सभा एवं कोरबा कोसाबाड़ी उप नगर के पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

बैनर पोस्टर के साथ इन लोगों ने पुलिस थाना तक प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। कोतवाली थाना परिसर का घेराव करने के साथ व्यापारियों ने थाना प्रभारी रूपक शर्मा को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। टीआई ने आश्वासन दिया है कि मुलाहिजा की रिपोर्ट के आधार पर अपराधियों पर एक दो-दिन में ही सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। हालांकि मामले में आरोपी सुभाष विश्वकर्मा व तीन अन्य के विरुद्ध धारा 294,323, 34, 506 की मामूली धाराओं के तहत अपराध दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker