BilaspurCHHATTISGARHCRIME

गाली-गलौच व विवाद में हत्या,आरोपी गिरफ्तार

0 20-30 संदेहियों को चिन्हाॅकित कर पूछताछ की गयी
बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में हुई हत्या को सुलझाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। अपराध क्रमांक- 702/2023 धारा – 302,458 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी ओमप्रकाश मरकाम पिता बंसत कुमार मरकाम उम्र 29 वर्ष निवासी कोरमी कदमपारा के कब्जे से धारदार चापड़ व कीलनुमा राॅड बरामद किया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.09.2023 को प्रार्थी रघुनंदन धुरी पिता स्व. दीनदयाल धुरी उम्र 29 वर्ष निवासी कोरमी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका बडा भाई सुखनंदन धुरी का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 25-26.09.2023 के दरम्यिानी रात मे घर अंदर आकर गले मे धारदार हथियार से वार कर चोट पहुॅचाकर हत्या करने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को हालात के बारे मे अवगत कराकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर तत्काल एफ.एस.एल. टीम व थाना टीम के साथ घटनास्थल पहॅुचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर डाॅग के माध्यम से आरोपी की तलाश की गयी। मृतक के मौत के संबंध मे मृतक के परिजन व गवाहों का कथन लेखबध्द कर संदेहियों को चिन्हांकित कर हिरासत मे लेकर पूछताछ की गयी पूछताछ दौरान संदेहियों और परिजनों के कथन से और मुखबीर की सूचना पर संकलित साक्ष्य के आधार पर संदेही ओमप्रकाश मरकाम को हिरासत मे मनोवैज्ञानिक पूछताछ की गयी जो मृतक सुखनदंन धुरी को आये दिन शराब के नशे मे परिवार को गाली गलौच व वाद विवाद करता रहता था जिससे परेशान होकर हत्या करना स्वीकार किया। प्रकरण के आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द कर आरोपी के कब्जे से घटना मे उपयोग किये गये आलाजरब लोहे का चापड, नुकीलानुमा राॅड व घटना के समय पहने हुये खून लगे शर्ट व फुलपेन्ट को बरामद कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा सदर का साक्ष्य पाये से आरोपी को दिनांक 01.10.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, प्र.आर. 610 शोभित केवट आरक्षक केशव मार्को, विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं अभिजीत डाहिरे की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker