गदगद हो गए सफाई कर्मी, CM योगी आदित्यनाथ ने उनके साथ किया लंच और दी बड़ी सौगात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार(27 फरवरी) सुबह महाकुंभ 2025 की औपचारिक समापन के लिए प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ नगर के अरैल घाट पर सफाईकर्मियों के साथ मिलकर सफाई की। साथ ही गंगा तट पर मंत्रियों के साथ श्रमदान किया। वहीं, इस दौरान महाकुंभ के सफाई कर्मचारियों के लिए कई बड़े ऐलान किए
महाकुंभ 2025: महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो गया, इस संगम में करीब 66 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बन गया।

45 दिन तक चले महाकुंभ के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ प्रयागराज पहुंचे । तीनों गंगा तट पर झाड़ू लगाकर श्रमदान किया । पूजा पाठ करने के बाद उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ बैठ कर भोजन किया।
सीएम योगी ने सभी सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वो सभी सफाई कर्मी को एक्स्ट्रा 10 हजार रुपए का बोनस देंगे। प्रदेश में स्वच्छता कर्मियों को 8 से 11 हजार रुपए मिलते थे जो अब अप्रैल से बढ़कर हर महीने 16 हजार कर देंगे। साथ में उन्हें आयुष्मान योजना से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा न्यूनतम मजदूरी से केवल सफाई कर्मियों को ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस व्यवस्था से जोड़ा जाएगा। सभी सफाईकर्मी के साथ सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम व मंत्रीगण जमीन पर बैठ कर भोजन किया।