गणतंत्र दिवस : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो होंगे मुख्य अतिथि,फ्लाईपास्ट’ परेड में इस बार एएलएच-ध्रुव और तेजस नहीं दिखेंगे
नई दिल्ली:इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि होंगे। सुबियांतो राष्ट्रपति के तौर पर 25 से 26 जनवरी तक भारत की अपनी पहली यात्रा पर होंगे।
बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि एक व्यापक रणनीतिक साझेदार के रूप में इंडोनेशिया, भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ और हिंद-प्रशांत के उसकी दृष्टि का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। भारत हर साल अपने गणतंत्र दिवस समारोह में शरीक होने के लिए विश्व नेताओं को आमंत्रित करता है।
फ्लाईपास्ट’ परेड में इस बार एएलएच-ध्रुव और तेजस नहीं दिखेंगे
देश में डिजाइन और विकसित अत्याधुनिक हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव इस साल गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा नहीं होगा, क्योंकि इस महीने एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद इसके उड़ान भरने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। सेना, भारतीय वायु सेना, नौसेना और तटरक्षक बल लगभग 330 एएलएच का संचालन कर रहे हैं। गुजरात के पोरबंदर में पांच जनवरी को तटरक्षक बल का एक एएलएच दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद सशस्त्र बलों ने दोहरे इंजन वाले इस श्रेणी के हेलीकॉप्टर के उड़ान पर रोक लगा दी। दुर्घटना में दो तटरक्षक पायलट और एक विमान चालक दल के गोताखोर की मौत हो गई थी। ये हेलीकॉप्टर लगभग डेढ़ दशक से गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा रहे हैं।
