खून से लाल हुआ पानी,अधूरे पुल से 25 फीट नीचे गिरी कार,3 लोगों की दर्दनाक मौत
💥गुगलमेप देखकर चल रहा था चालक
UP News: शनिवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
जानकारी के अनुसार बरेली और बदायूं सीमा पर दिलदहला देने वाला खतरनाक हादसा हुआ है। फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर फरीदपुर बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पुल से टैक्सी परमिट की कार नीचे गिर गई। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। रविवार सुबह खल्लपुर गांव के लोग रामगंगा के किनारे पहुंचे तो उन्होंने कार को पड़ा देखा। कार सवार तीनों की मौत हो चुकी थी।गांव वालों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार कार सवार लोग गुगलमेप के सहारे दातागंज की तरफ खल्लपुर होते हुए फरीदपुर आ रहे थे, उन्हें इस अधूरे पुल के संबंध में जानकारी नहीं थी। कार की स्पीड काफी रही होगी , जिससे चालक कार को रोक नहीं पाया और पुल खत्म होते ही लगभग 25 फीट नीचे कार रामगंगा में गिर गई। जिस जगह पर कार गिरी वहां पानी नहीं था पास के गड्ढे में पानी भरा था,जो खून से लाल हो गया। फरीदपुर पुलिस के पहुंचने के बाद रामगंगा नदी के उस पार तीनों के शव नाव से फरीदपुर की तरह लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शवों की शिनाख्त हो गई हैं । पुलिस के अनुसार हादसे में मैनपुरी निवासी कौशल कुमार , फरुखाबाद के विवेक कुमार व अमित कुमार की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों किसी शादी समारोह में शामिल होने शॉर्टकट रास्ते से बरेली होकर गाजियाबाद जा रहे थे।