खुद ई-रिक्शा चलाकर प्रचार कर रही विधायक
बालोद:प्रदेश में 17 फरवरी से तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार को महज दो दिन ही रह गए हैं. ग्रामीण इलाकों में इसके लिए प्रचार जोरों पर चल रहा है.

पार्टियों के बड़े नेता भी अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं. इस बीच बालोद जिले के संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा भी अपने प्रत्याशियों के प्रचार में उतरी हुई हैं. इस बीच वे अलग अंदाज में दिखाई दी.
विधायक संगीता सिन्हा अपने प्रत्याशियों के प्रचार के लिए खुद ई-रिक्शा चलाकर लोगों के बीच जा रही है. इनका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वे ई-रिक्शा चलाती हुई दिखाई दे रही हैं.
कांग्रेस से अधिकृत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के प्रचार कर रही हैं. बैनर पोस्टर और माईक लगे ऑटो को चला रही हैं. इन्हें लोग ऑटो वाली विधायक के नाम से पुकार रहे हैं.