0 आपराधिक रिकार्ड वालों की खंगाली जा रही कुंडली
0 अवैध नशा,गतिविधियों,यातायात उल्लंघन पर सतत कार्रवाई जारी
0 आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में मची हड़कम्प
कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक ips सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा जिले में अवैध नशा से लेकर हर तरह के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध ठिकानों के बारे में जानकारी मिलने पर कप्तान खुद ही आम नागरिक की तरह सिविल ड्रेस में इन ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं। इसके फलस्वरूप अवैध शराब, नशा के मामले दर्ज हो रहे हैं और नशेड़ी पकड़े जा रहे हैं।
कप्तान ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई हो रही हैं। संबंधितों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए rto को पत्र लिखा गया हैं।
0 जिला छोड़ चुके अपराधियों पर नजर
पुलिस ने अपने पड़ताल में अभी तक 478 मुसाफिर दर्ज किए हैं कोरबा में जो फेरी लगाकर सामान बेचते है,वे सभी पुलिस की राडार में हैं। ऐसे लोग जो दीगर प्रान्त व जिलों से कोरबा में आकर रहे और यहाँ से चले गये हैं इनके सम्बन्ध में जिलों की पुलिस को सूचनाएं प्रेषित की गई हैं/की जा रही हैं ताकि इन पर वहां भी नजर रखी जा सके।