कोसाबाड़ी से सीतामणी तक यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
कोरबा। यातायात पुलिस के द्वारा व्यवस्था बनाने के लिए बुधवार शाम टीपी नगर में मेगा मार्ट और पाम मॉल के पास खड़ी वाहनों पर कार्रवाई की गई। सड़क पर खड़े किए गए वाहनों को क्रेन से उठा लिया गया।
इधर सीतामणी से लेकर पुराना बस स्टैंड तक तरुण जायसवाल, रेलवे क्रॉसिंग से लेकर सुनालिया चौक तक ईश्वरी लहरे, सुनालिया चौक से लेकर सीएसईबी चौक तक मनोज राठौर, सीएसईबी चौक से लेकर कोसाबाड़ी तक घनश्याम सिंह के द्वारा शाम को 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक पेट्रोलिंग कर यातायात को सुगम करने के साथ-साथ कार्रवाई भी की जा रही है। हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, लखन कौरव, मनोज दुबे, शंखधार जायसवाल, कांस्टेबल रामचंद, अजय राजवाड़े, दिलेश्वर चंद्र, अरुण भतपहरे के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। यातायात थाना प्रभारी एस आई गोवर्धन मांझी के द्वारा वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।