Uncategorized
कोरबा मेयर कौन? मतदाताओं ने किसे पसंद किया, शीघ्र आयेगा मतगणना का रुझान
EVM उगलेगी विजेता का नाम,मेयर प्रत्याशी सहित पार्षद प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मतगणना स्थल पहुंचे
कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम आज सामने आयेगा। मतदाताओं के मताधिकार के बाद EVM को सीलबंद कर स्ट्रांग रूम में रखा गया था।

अब इन EVM मशीनों की सील प्रत्याशियों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में सिल खोली जायेगी। प्रत्याशी के प्रतिनिधि मतगणना स्थल के टेबल में पहुंच गए हैं। बस थोड़ी देर में पहला रुझान सबके सामने आ जाएगा।
कोरबा निगम महापौर एवं पार्षद पद के लिए वार्डवार 67 टेबल लगाए गए हैं।