कोरबा में हरियाणा की जीत पर बीजेपी में छाई रही जलेबियां, लड्डू नहीं जलेबी खिलाकर मुंह मीठा कराया गया..
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने आम जनमानस का मुंह मीठा जलेबी से कराया
कोरबा: हरियाणा विधानसभा चुनाव में चर्चित हुई जलेबियां कांग्रेस को तो नहीं लुभा रही, लेकिन अब बीजेपी के मन को बहुत भा रही है . हालत यह हो गई है की हरियाणा में जीत के बाद बीजेपी के नेताओ द्वारा लड्डू नहीं बल्कि जलेबियां बुलाई जा रही है।
हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक जीत पर कोरबा में भी भाजपाइयों में खुशी की लहर छा गई। मंगलवार को सुभाष चौक पर नगर विधायक और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने भी लड्डू नहीं बल्कि जलेबी की थाल मंगवाई और बड़ी संख्या में वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं और आम जनमानस को जलेबी खिलाकर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल ईंजन की हरियाणा सरकार ने जिस तरह हर वर्ग के लिए तेजी से काम किया है उसी का नतीजा है की हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक जीत मिली है।
इस अवसर पर जिला भाजपा के अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह,भाजयुमो जिला महामंत्री और पार्षद नरेंद्र देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, कोसाबाडी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, चंदन सिंह, वैभव शर्मा, रामकुमार राठौर, संजू शर्मा, संजू सिंह, मंजू सिंह लक्ष्मण श्रीवास, दिनेश वैष्णव, पंकज देवांगन सहित अन्य उपस्थित रहे.
क्या है जलेबी का किस्सा..
दरअसल हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस की गोहाना में चुनाव रैली के दौरान कांग्रेस शासन दीपेंद्र हुड्डा ने मंच पर राहुल गांधी को मातुराम की जलेबी का डिब्बा भेट किया। इस दौरान राहुल गांधी ने मंच रिंग जलेबी के स्वाद की तारीफ की और इन जलेबियो को किसी फैक्ट्री में तैयार किए जाने, हजारों लोगों को रोजगार दिए जाने और देश विदेश में निर्यात किए जाने संबंधी बात कही। इसके बाद सोशल मीडिया पर जलेबी जमकर ट्रेंड होने लगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे लेकर एक रैली में कहा कि उनसे पूछिए कि क्या पीएम बनाने का उनके पास मातुराम की जलेबी वाला फार्मूला है।
जीत जलेबियों के नाम रही
सामान्य तौर पर बीजेपी में जीत का लड्डू जमकर बांटा जाता है और खिलाया जाता है। लेकिन इस बार जीत जलेबियो के नाम रही।