Uncategorized

कोरबा में लूट का आरोपी ईरानी मोहल्ला में पकड़ा गया, सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता

कोरबा: झगहरा चौक के समीप बाइक सवार से थैला लूट कर फरार हुए संदेही को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। सीसीटीवी फुटेज की बदौलत पुलिस आरोपी तक पहुंची।

बता दे की रोहित कुमार राठिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 30.09.2024 को अपनी मो.सा. कमांक सीजी 12 बीके 5576 में अपने चचेरा भाई प्रितम सिंह राठिया के साथ पीएनबी बैंक टीपी नगर कोरबा से नगद 30,000 रुपए आहरण कर वापस अपने घर करतला जा रहे थे कि झगरहा चौक के पास स्कूल के सामने पहुंचे थे कि समय करीबन 02.00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति टोपी पहने पल्सर मोटर सायकल से पीछे से प्रार्थी के मोटर सायकल के पास आया और हाथ में रखे थैला जिसमें 30,000 रुपए को झपटा मारकर कोरबा की ओर भाग गया

प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया घटना के बारे में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू बी एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर तथा सायबर सेल की सहायता से घटनास्थल और उसके आसपास का सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया प्रार्थी के बताएं अनुसार रास्तों का बारीकी से फुटेज का अवलोकन किया गया

जिसके आधार पर संदेही शहजोर हुसैन पिता आयुब हुसैन उम्र 34 साल पता- इरानी मोहल्ला नेहरु वार्ड अंबिकापुर को पकड़ा गया है। आरोपी का मेमोरडम कथन लिया गया। आरोपी शहजोर हुसैन पिता आयुब हुसैन उम्र 34 वर्ष पता- ईरानी मोहल्ला नेहरु वार्ड अंबिकापुर जिला- सरगुजा से घटना में प्रयुक्त दो पहिया पल्सर काला लाल रंग कमांक सीजी 15 डीसी 0302, एक नग मोबाइल रीयल मी ग्रे रंग एवं घटना दिनांक को पहने हुए कॉफी रंग टोपी, डार्क ग्रीन फुल शर्ट एवं ग्रे रंग का जींस पेंट तथा काला सफेद चेकदार एक गमछा को बरामद किया गया है। आरोपी शाहजोर के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker