KORBA

कोरबा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला शान से

0 मरकजी सीरत कमेटी ने किया नेतृत्व

कोरबा। कोरबा में हर वर्ष की भांति जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी शान के साथ निकाला गया। सुबह 8 बजे शाही नूरी मस्जिद से जुलूस का आगाज हुआ जो शहर में गश्त करता हुआ निहारिका क्षेत्र से SECL की कालरी मस्जिद पहुंचा जहां परचम कुशाई(ध्वजारोहण) के बाद मुड़ापार मस्जिद पहुंचा। यहां परचम कुशाई के बाद जुलूस TP नगर होता हुआ पावर हाउस रोड से मुख्य मार्ग होकर मदीना मस्जिद पहुंचा। यहां हुजूर के बाल मुबारक(मुये मुबारक)की जियारत कराई गई।

https://youtube.com/shorts/6BL_U0atel0?si=Ze7CGoKNA_dfr_XB
इस वर्ष जुलूस में किछौछा शरीफ से आले रसूल का कोरबा आगमन हुआ था। आले रसूल पूरे जुलूस के दरम्यान बग्घी में सवार होकर शामिल हुए। उनके आगमन पर कोरबा की अवाम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और दरम्यानी जुलूस उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे।

जुलूस का नेतृत्व मो. आसिफ बेग(निशु), मो. मोहसिन मेमन,सोहेल अहमद,रिंकू, मो.गुलाम कर रहे थे।

सरपरस्ती सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर मो. आरिफ खान,कार्यवाहक सदर रफीक मेमन,बरकत खान,नौवसद खान एवं मेमन जमात के सदर फारुख मेमन, सेक्रेटरी मो. अमीन शेखानी ने किया।

0 3 दिनों से चल रहा था कार्यक्रम

इस जुलुस को उल्मा-ए-कोरबा की सदारत में मरकजी सीरत कमेटी, युथ मुस्लिम कमेटी की जानिब से निकाला गया। ये पूरा प्रोग्राम 3 दिनों से चल रहा था जिसमे बाइक रैली. दूसरे दिन बच्चों का जुलुस भी शामिल रहा। आबिद अली, जाशीद, कादिर, सारिक,मोहसिन मेमन,अलसमद सहित बहुत से युवा टीम ने इस पूरे आयोजन को सफाल बनाया। मरकजी सीरत कमेटी ने सभी कोरबा की अवाम का शुक्रिया अदा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker