कोरबा महापौर का चुनाव लड़ने मालती किन्नर इच्छुक.. आरक्षण 7 जनवरी को
कोरबा : नगर पालिक निगम कोरबा महापौर सीट आरक्षण में सामान्य होती है तो मालती किन्नर महापौर का चुनाव लड़ेगी। यह बात मालती ने स्वयं मीडिया से कही है।
बता दे कि मालती किन्नर एक जाना पहचाना नाम है। वह जिला पंचायत सदस्य और पार्षद का चुनाव लड़ चुकी हैं, हालांकि दोनों चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा।
कोरबा महापौर सीट आरक्षण में सामान्य होती हैं तो निश्चित ही यहां मुकाबला जबरदस्त होगा। मालती किन्नर भी महापौर का चुनाव लड़ने की इच्छुक है। मालती किन्नर के मुताबिक महापौर का चुनाव उन्हें लड़ने के लिए उनके चहेते और शुभचिंतक प्रेरित कर रहे है। मालती किन्नर का यह मानना है की जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा इसका मुझे भरोसा है।
महापौर और अध्यक्ष पदों का आरक्षण 7 जनवरी को होगा.. संशोधित आदेश जारी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में महापौर आरक्षण की तरीख में फिर बदलाव किया गया है। 27 दिसंबर को रायपुर में होने वाले महापौर आरक्षण को टाल दिया गया है। अब महापौर आरक्षण 7 जनवारी को किया जाएगा। डायरेक्टर नगरीय प्रशासन कुंदन कुमार ने 27 दिसंबर को आरक्षण नहीं करने के संबंध में आदेश् भी जारी कर दिया है।
इसके पहले महापौर आरक्षण के लिए 27 दिसंबर की तरीख तय की गई थी। अब इस तारीख में संसोधन किया गया है। इस बाबत संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सूचना भी जारी की है।

संशोधित आदेश 👇
