कोरबा महापौर उम्मीदवार: अगर सबकुछ ठीक रहा तो कांग्रेस नेत्री उषा तिवारी को टिकट मिलना तय , भाजपा के पैनल में ये 5 नाम
कोरबा: गुरुवार को कांग्रेस के प्रभारी पर्यवेक्षक गुरुमुख सिंह होरा की उपस्थिति में निकाय चुनाव के संबंध में हुई बैठक में महापौर और वार्ड पार्षद पद के दावेदारों ने अपना आवेदन सौंपा। जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षक ने महापौर पद के दावेदारों से एक एक करके चर्चा भी की।
बता दे की में कांग्रेस नेत्री उषा तिवारी का नाम महापौर पद के दावेदार में सबसे ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मध्य न केवल चर्चा में हैं बल्कि योग्य उम्मीदवार भी बता रहे है । तिवारी के अलावा दो कांग्रेस नेत्री जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सपना चौहान और रेखा त्रिपाठी ने भी टिकट के लिए अपना आवेदन दिया। प्रदेश कांग्रेस को भेजे गए पैनल में यही तीन नाम हैं।
बता दे कि जब राजकिशोर प्रसाद को महापौर का प्रत्याशी बनाया गया था तो कांग्रेस का यह निर्णय चौंकाने वाला था. यह चुनाव पार्षदों को करना था और भारी उठा पटक के बाद प्रसाद एक वोट से चुनाव जीत कर महापौर बने थे।
इस बार भी इस बात की चर्चा जोरो पर है कि राजनीति नहीं हुई तो उषा तिवारी को टिकट मिलना लगभग तय है नहीं तो फिर एक बार कांग्रेस सबको चौका सकती है।
BJP: पैनल में 5 नाम
वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को बिलासपुर में संभागीय चयन समिति की बैठक में बीजेपी से पांच नामों का पैनल महापौर उम्मीदवार के रूप में प्रदेश संगठन को प्रेषित किए जाने की जानकारी मिली है। जिसमें आरती विकास अग्रवाल,वैशाली प्रवीण रत्नपारखी,ऋतु चौरसिया,कल्पना पटेल, संजूदेवी राजपूत का नाम शामिल होने की बात पार्टी सूत्रों ने बताई है।पार्टी द्वारा शुक्रवार को जिले के सभी नगरीय निकाय के महापौर,अध्यक्ष तथा पार्षद उम्मीदवार अधिकृत रूप से घोषित किए जा सकते है,
