कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 स्पर्धा: प्रेस क्लब की टीम ने दिखाया दमखम.. विकास पांडे और शेख असलम का प्रदर्शन सराहनीय रहा
कोरबा। स्पोर्ट्स फॉर ऑल की थीम पर एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा द्वारा आयोजित कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 में कोरबा प्रेस क्लब ने भी प्रतिभागिता दर्ज कराई। टीम नेम जर्नलिस्ट जायंट की ओर से कोरबा प्रेस क्लब के सदस्यों विकास पाण्डेय और शेख असलम ने खिलाड़ी की भूमिका में टूर्नामेंट में मौजूदगी दर्ज कराई और कोरबा प्रेस क्लब का प्रतिनिधित्व किया। कोरबा बैडमिंटन लीग के पहले सीजन का हिस्सा बनते हुए दोनों खिलाड़ियों ने एक टीम के रूप में कुल तीन इवेंट में पार्टिसिपेट किया, जिसमें से कोरबा प्रेस क्लब की बैडमिंटन टीम ने एक इवेंट में जीत दर्ज की है। इस सफलता पर कोरबा प्रेस क्लब ने दोनों ऊर्जावान खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि तीन दिनों की यह प्रतियोगिता 27 से 29 सितंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसका उद्घाटन कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने किया और इस अवसर पर निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगाई व कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने भी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराते हुए खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। डॉ अग्रवाल ने कोरबा प्रेस क्लब को टूर्नामेंट का हिस्सा बनने पर कोरबा प्रेस कलब की प्रबंध समिति व सदस्यों का आभार प्रकट किया है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से काॅर्पोरेट सेक्टर, प्रशासन-पुलिस और समाजसेवी संगठनों के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने कोर्ट में भागीदारी दर्ज कराई है। यह पहल कोरबा के इतिहास में बैडमिंटन खेल और खिलाड़ियों के लिए एक नया आगाज माना जा रहा है।