कोरबा जिले के 6 निकायों को मिलाकर 3 लाख 53 हजार 231 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे..
कोरबा के 6 निकाय में 573 पार्षद प्रत्याशी और महापौर व अध्यक्ष के 32 उम्मीदवार मैदान में हैं.
KoRBA: कोरबा में 6 नगरीय निकायों के लिए चुनाव 11फरवरी को हो रहे हैं, जिसमें नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा, कटघोरा और दीपका सहित नगर पंचायत पाली और छूरी के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा पिछले साल ही अस्तित्व में आई है. इसलिए यहां पहली बार मतदान होंगे.
कोरबा के सभी 6 निकायों को मिलाकर 3 लाख 53 हजार 231 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन सभी निकायों में 163 वार्ड के लिए पार्षद पद के 573 उम्मीदवार, मेयर के 11 और अध्यक्ष पद के 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 11 फरवरी को मतदाता करेंगे. 15 फरवरी 2025 को इस चुनाव के परिणाम आएंगे. 10 फरवरी को मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं, जो सभी पोलिंग बूथ पर 11 फरवरी को मतदान संपन्न कराए जाएंगे.
बता दे की सभी 6 निकायों में मतदान के लिए 425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 77 हजार 566 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 75 हजार 637 है. जबकि थर्ड जेंडर के 28 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदान केंद्रों में 1300 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें ज्यादा महिलाएं हैं. इसके अलावा 1200 पुलिस और सुरक्षा बल के जवान यहां सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं.
