कोरबा चिरमिरी में डॉ महंत को लगा झटका, मंत्री लखनलाल की लोकप्रियता बरकरार
कोरबा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े लीडर और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत को तगड़ा झटका लगा है। एक तरफ मेयर चुनाव में उनके करीबी विनय जायसवाल चुनाव हार गए और कोरबा में भी महंत खेमे की उषा तिवारी अपनी निकटम प्रतिद्विंदी भाजपा प्रत्याशी संजू देवी राजपूत से काफी पिछड़ गई और जीत की उम्मीद लगभग खत्म हो गई हैं। कांग्रेसी भी मतगणना स्थल से एकएक कर खिसकने लगे है।

वहीं कोरबा विधायक और मंत्री लखनलाल देवांगन की लोकप्रियता का ही परिणाम है कि भाजपा प्रत्याशी संजू देवी राजपूत जीत हासिल करने जा रही हैं। मतदान से पहले इस बात की चर्चा जोरो पर रही की कोरबा मेयर चुनाव में फाइट कांग्रेस और बीजेपी में बराबर की हैं किंतु रुझान को देखते हुए मामला एक तरफा बीजेपी के पक्ष में रहा। कहा जा रहा था कि फ्लोरा मैक्स और वायरल विदियो का असर चुनाव में होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इससे यह पता चलता है कि मंत्री लखनलाल की लोक प्रियता और उनके मेयर चुनाव में प्रचार का फायदा भाजपा को मिला। भाजपा की यहां जीत सुनिश्चित मानी जा रही हैं।