Uncategorized
कोरबा: अपने दो बच्चों को बचाने मां नहर में कूदी तेज बहाव में तीनों बहे.. महिला की लाश मिली..
कोरबा:दीपावली त्यौहार की खुशियां आने से पहले एक परिवार में मातम पसर गया है। शहर के मध्य से होकर बहने वाली नहर में नहाने के लिए गई मॉं अपने दो बच्चों के साथ बह गई। माँ की लाश मिली है और बच्चों की तलाश जारी है।
बताया गया कि तुलसी नगर रातखार के मध्य निर्मित जोड़ा पुल के समीप वार्ड 14 पम्प हाउस मैगजीनभाठा निवासी सुषमा मानिकपुरी 14 वर्षीय बेटी सिमरन और 8 साल के प्रतीक के साथ नहाने आई थी। सिमरन और प्रतीक नहाते समय पानी में बहने लगे उन्हें बचाने के लिए मां ने भी नहर में छलांग लगा दी। तीन लोगों को बहते देख इन्हें बचाने के लिए दो युवकों ने नहर में छलांग लगाई। करीब 1 किलोमीटर आगे सुषमा की लाश मिली वहीं उसके दोनों बच्चों की तलाश अब तक जारी है। डायल 112 और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित है।