KORBA
कोरबा:मनरेगा विभाग का कर्मी लापता
कोरबा। पाली थाना अंतर्गत गांधीनगर के समीप किराए के मकान में रह रहे विनोद गिरी गोस्वामी की तलाश हो रही है। उम्र – 32 वर्ष,रंग – गोरा,ऊंचाई – 5.3 फीट का विनोद गिरी जनपद पंचायत पाली के नरेगा विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर है। ग्राम रैनपुरखुर्द तहसील पाली का यह व्यक्ति 19.09.2023 को पाली से बिलासपुर के लिए अपनी मोटरसाइकिल CG12/BB6468 Pulser 150 Red & black से निकला था। इसके बाद पता नहीं चल रहा है। अपील की गई है कि जिस किसी भी सज्जन को इस व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी मिले वह कृपया करके 9669571274, 9131336602, 9111714269 इस नम्बर पर संपर्क करें ।