Uncategorized

केंद्र सरकार ने बड़ा सुरक्षा कदम उठाते हुए देश के 24 प्रमुख एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया… देखें प्रभावित हवाई अड्डे

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा सुरक्षा कदम उठाते हुए देश के 24 प्रमुख एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. यह निर्णय पाकिस्तान द्वारा जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद लिया गया है.

इन हमलों को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया, लेकिन एहतियातन एयर ट्रैफिक पर नियंत्रण जरूरी माना गया.

भारतीय एयर डिफेंस ने गिराया पाकिस्तान का F-16 Fighter Jet; पाक जेट को हवा में किया ध्वस्त.

NOTAM जारी, उड़ानों पर लगी रोक

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी Notice to Airmen (NOTAM) के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों के एयरपोर्ट्स से फिलहाल कोई उड़ानें संचालित नहीं होंगी. यात्रियों को उड़ानों से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए एयरलाइन से संपर्क में रहने की सलाह दी गई है.

बंद किए गए एयरपोर्ट्स की लिस्ट

पंजाब: अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट
हिमाचल प्रदेश: भुंतर, शिमला, कांगड़ा-गग्गल
चंडीगढ़ (संघ शासित प्रदेश): चंडीगढ़
जम्मू और कश्मीर (संघ शासित प्रदेश): श्रीनगर, जम्मू
लद्दाख (संघ शासित प्रदेश): लेह
राजस्थान: किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर
गुजरात: मुंद्रा, जामनगर, हीरासर, पोरबंदर, केशोद, कांडला, भुज

यात्रियों के लिए कड़े दिशा-निर्देश

एयरलाइनों ने यात्रियों को उड़ान से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की हिदायत दी है. इसके अलावा, सभी यात्रियों की Secondary Ladder Point Check (SLPC) के जरिए दोहरी सुरक्षा जांच की जाएगी. टर्मिनल भवनों में विजिटर एंट्री पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है.

अगले आदेश तक बंद रहेंगे एयरपोर्ट

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी हवाई अड्डों पर बम-निरोधक दस्ते, स्निफर डॉग्स और विशेष बलों की तैनाती की गई है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह कदम महज एहतियात के तौर पर लिया गया है और हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. स्थिति सामान्य होने पर हवाई सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker