कावड़ यात्रा के दौरान RTO ने किए सडक़ सुरक्षा के इंतजाम
कोरबा। कनकेश्वर महादेव धाम ग्राम कनकी में सावन माह के सोमवार को जिले के विभिन्न मार्गो से दर्शन हेतु बड़ी संख्या में आने वाले दर्शनार्थियों,श्रद्धालुओं एवं कांवरियों के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा व्यवस्था व सुरक्षा के इंतजाम किए गए।
कांवडिय़ों को मार्ग पर सुरक्षा प्रदान करने,सडक़ पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने, सडक़ दुर्घटना से बचाव एवं सुचारु यातायात संचालन हेतु जिला परिवहन अधिकारी कोरबा विवेक सिन्हा एवं प्रभारी आरटीओ उडऩदस्ता कोरबा सीके साहू के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार विशेष टीम बनाकर सडक़ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
उडऩदस्ता टीम द्वारा मार्ग के किनारे शिविर लगाकर आने जाने वाले भक्तजनों को फल ,मिष्ठान एवं शुद्ध पेयजल का वितरण किया गया। बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से शिविर में उपस्थित श्रद्धालुओं, आमजनों को उच्च अधिकारियों द्वारा सडक़ एवं यातायात सुरक्षा संबंधी जानकारी साझा की गई। मार्ग के किनारे शिविर लगाकर तथा उडऩदस्ता टीम द्वारा विभिन्न मार्गों पर निगरानी कर यातायात को प्रभावित होने से रोकने, दुर्घटना होने की संभावना के प्रति सतर्कता बरतने की हर संभव कोशिश की गई।
उडऩ दस्ता टीम द्वारा सर्वमंगला मंदिर से एवं उरगा से ग्राम कनकी तक सडक़ व्यवस्था को गतिशील बनाए रखा गया तथा आमजनों की सडक़ सुरक्षा का इंतजाम किया गया। टीम में इंस्पेक्टर सुजीत सिन्हा, अरविंद प्रजापति, प्रदीप शर्मा, प्रवीण सोनी, निलेश देवांगन, के.पी. यादव, सतानंद जांगड़े,अशोक देवांगन, रामकुमार खरे, लोमस वर्मा आदि अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे।