कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द, डमी प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने पर भी विचार
CG News: धमतरी से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निर्वाचन आयोग ने उनके निगम में ठेकेदार होने की वजह से रद्द कर दिया है,इस बीच धमतरी में ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस शरद लोहाना का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी अपने डमी प्रत्याशी तिलक सोनकर पर भी विचार कर रही है। आज निर्णय रायपुर हाई कमान लेगा। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस तिलक सोनकर को अपना प्रत्याशी बना सकती है।

नगरीय निकाय चुनाव में फिर से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. धमतरी से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन राज्य निर्वाचन आयोग ने रद्द कर दिया है.
दरअसल, कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा के खिलाफ बीजेपी के नेताओं ने गंभीर आरोप लगाए थे. बीजेपी की आपत्ति के बाद चुनाव अधिकारी ने विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया.
इस नियम के तहत रद्द हुआ नामांकन
बीजेपी ने आरोप लगाया था कि विजय गोलछा नगर निगम के ठेकेदार है और 1956 की धारा 17 बी (ड) में लिखे प्रावधान का हवाला देते हुए कहा था कि यदि कोई नगर निगम का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभार्थी है तो वो महापौर का चुनाव लड़ने के योग्य नही माना जा सकता।
सुनवाई के बाद रद्द हुआ नामांकन
राज्य निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन रद्द करने के पहले दोनों पक्षों की लंबी सुनवाई की. दोनों ओर से वकीलों ने चुनाव आयोग के सामने अपना अपना पक्ष रखा. फिर दोनों का पक्ष सुनने के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने धमतरी से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया.
बीजेपी नेता ने जताई आपत्ति
नामांकन कक्ष में कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा के निर्वाचन फॉर्म में भाजपा महापौर प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा के निर्वाचन निर्देशक भाजपा नेता कविंद्र जैन ने आपत्ति जताई थी. जिसका साक्ष्य प्रमाणित हुआ…और कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया गया. निगम में महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का ठेकेदारी का अनुबंध रहा और वहां प्रमाणित भी हो गया.
रोते हुए बाहर निकले गोलछा
जैसे ही यह बात पता चली गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया था और जब कांग्रेसी निगम से बाहर
निकले तो कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. प्रत्याशी विजय गोलछा की आंखें नम हो गई और वे रोते हुए नजर आए हैं. कांग्रेस पक्ष से अधिवक्ता अमरचंद जैन ने कहा कि हमने पूरा पक्ष रखा था कि एग्रीमेंट में कोई डेट नहीं है लेकिन जो भी प्रतिवेदन मंगाया गया था…उसमें बताया गया की 2 साल का मेंटेनेंस बाकी है. इस आधार पर नामांकन फॉर्म निरस्त करने का फैसला आया.
कांग्रेसियों में भारी आक्रोश
नामांकन रद्द होते ही कांग्रेसियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. वहीं कांग्रेसियों ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए और अपनी नाराजगी जाहिर की. कांग्रेस की ओर से एकमात्र डमी नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी तिलक सोनकर को कांग्रेस कार्यालय राजीव धमतरी भवन में बुलाकर रणनीति तैयार की जा रही है और यह भी बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी डमी प्रत्याशी तिलक सोनकर को लेकर रायपुर रवाना हो गए हैं है. अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस पार्टी इस पर क्या निर्णय लेती है.