Uncategorized

कांग्रेस के करीब आते अमित जोगी.. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के विलय की चर्चा होने लगी

रायपुर:अमित जोगी की कांग्रेस में वापसी होगी इस बात की चर्चा फिर एक बार होने लगी है। संभावना यह जताई जा रही है कि दक्षिण रायपुर उपचुनाव के तत्काल बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) का कांग्रेस में विलय हो जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के दो बड़े लीडर का अमित के प्रति काफी नरम रवैय्या हैं और इन्हीं लीडरों की बदौलत अमित की कांग्रेस में वापसी की संभावना बढ़ गई है।

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 की सियासी गलियारे में हर तरफ अमित की कांग्रेस में वापसी की चर्चा भी दर असल इसलिए होने लगी है, क्योंकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी यानी जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के एक ट्वीट से कुछ ऐसे ही संकेत मिलते हैं।

अमित जोगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि’छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री चरण दास महंत और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री दीपक बैज ने मुझे इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा को समर्थन देने के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के निर्णय हेतु अपना आभार व्यक्त किया है।


दोनों नेताओं के साथ हम पूरी ताकत के साथ छत्तीसगढ़ में “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान” खोलने के उद्देश्य से सांप्रदायिक ताकतों को नेस्तनाबूत करने की पूरी ईमानदारी के साथ कोशिश करेंगे।


अमित ने यह भी जानकारी शेयर की है कि छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री चरण दास महंत और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री दीपक बैज ने मुझे इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा को समर्थन देने के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के निर्णय हेतु अपना आभार व्यक्त किया है।

दूसरी ओर इस चुनाव में जोगी ने अपना प्रत्याशी न उतारकर कांग्रेस को समर्थन दिया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि जेसीसीजे का कांग्रेस में विलय होता है या नहीं . लेकिन जोगी अपनी इस तरह की राजनीति से लोगों के होश जरूर उड़ा रहे हैं।

बता दे की लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भी राजनीति के गलियारे में इस बात की चर्चा रही कि जोगी कांग्रेस का बीजेपी में विलय हो सकता है। जोगी बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें खुलकर सपोर्ट किया। चुनाव के समय उन्हें वीआईपी सुरक्षा भी उपलब्ध करवायी गई।

उस समय अमित जोगी ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय सहकारिता और गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात भी की थी। इसके बाद छतीसगढ़ की सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। चर्चा रही कि जेसीसीजे का बीजेपी में विलय हो सकता है। उस समय पार्टी के ज्यादातर नेता भाजपा के साथ जाने में सहमत थे। मुलाकात की तस्वीर अमित जोगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर भी की थी। बता दे की 2023 विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी ने पाटन सीट से तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव भी लड़ा पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा।


JCCJ की अपील

जोगी कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को ज्ञापन भी सौंपा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी के इस पत्र में साफ-साफ लिखा है कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने उनकी पार्टी आकाश शर्मा को निःशर्त समर्थन देती है। वहीं क्षेत्र की मतदाताओं को अमूल्य वोट देने की अपील करती है।


भूपेश जोगी कांग्रेस के विलय के खिलाफ थे


भूपेश बघेल जोगी कांग्रेस के कांग्रेस में विलय के खिलाफ थे वह किसी भी हालत में जोगी परिवार की कांग्रेस में फिर से एंट्री नहीं चाहते थे। लेकिन अब कुछ परिस्थितियां बदल गई है। बघेल अब कांग्रेस की राजनीति में पहले जीतने पावर फूल नहीं हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज अगर अमित जोगी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखते है तो इनके लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का कांग्रेस में विलय कराना कोई बड़ी बात नहीं है। रायपुर दक्षिण चुनाव में कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के मध्य जो तालमेल बन रहा है उससे इस बात की चर्चा होनी स्वाभाविक है की कांग्रेस में JCCJ का विलय जल्द ही हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker