कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव के समक्ष बालको द्वारा कराया जा रहा 10 मंजिला इमारत का मामला उछला.. कांग्रेस नेताओ ने कहा मामला बड़ा गंभीर है..
भाजपा सरकार में प्रदेश में बढ़ा अपराध का ग्राफ: जरिता लैतफलांग
0 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव और संगठन सह प्रभारी जरिता लैतफलांग ने ली पत्रकारवार्ता
कोरबा। पिछले नौ माह में प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। तीन हजार से अधिक महिला उत्पीडऩ के मामले सामने आ चुके हैं। चाहे वह कवर्धा, बलौदा बाजार, बस्तर, दंतेवाड़ा ही क्यों न हों। प्रदेश को संभाल पाने में भाजपा सरकार नाकाम रही है।भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
उक्त बातें प्रदेश अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव और संगठन सह प्रभारी जरिता लैतफलांग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। श्रीमती जरिता ने सांसद कंगना रनौत के कृषि कानून वाले बयान पर नसीहत देते हुए कहा कि मैं उत्तर पूर्वी भारत से आती हूं। वहां एक जगह है तेजुपर, वहां एक प्रसिद्ध मेंटल एसआईलम है। मुझे लगता है कुछ लोगों को बयान देने से पहले वहां अपनी चिकित्सा करा लेनी चाहिए। मणिपुर के सवाल पर उन्होंने कहा कि मणिपुर पिछले दो साल से जल रहा है। केंद्र सरकार को कुछ बोलना चाहिए, लेकिन वह अनदेखी कर रही है। अपने मन की बात कह रही है, लेकिन वहां के लोगों की बात नही सुन रही। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला। कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर खुद को मजबूत करने के लिए काम शुरू किया है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद कई प्रकार के परिवर्तन किए गए हैं । छत्तीसगढ़ का प्रभार दिए जाने के बाद प्रवास पर पहुंची जरिता ने कोरबा में मीडिया से बातचीत की और बताया कि हर स्तर पर संगठन को बेहतर स्थिति में लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान एक प्रश्न बालको द्वारा दस मंजिला सबसे ऊंचा आवासीय भवन स्टूडियो अपार्टमेंट के रूप में इसका निर्माण शुरू कर दिया है, जबकि कोरबा में कोल माइनिंग एरिया होने का हवाला देकर कोई भी आवासीय , व्यवसायिक या शासकीय भवन को ग्राउंड प्लस चार मंजिल के निर्माण की अनुमति मिली है ? आखिर बालको को ऊंची इमारत खड़ी करने की परमिशन किसने दी और दूसरो को परमिशन क्यों नहीं मिल रही है! हालाकि इस प्रश्न के जवाब में नेताओ ने केवल इतना कहा मामला काफी गंभीर है इसे देखेगे आखिर इसके पीछे क्या माजरा है।
बता दे की 2 दिन से वे कोरबा जिले के प्रवास पर थी और इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की . ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उन्होंने मीडिया से बातचीत की। काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद थे। प्रदेश सह प्रभारी ने बताया कि जिले से लेकर शहर, ब्लॉक और फिर बूथ स्तर पर पहुंचते हुए वहां कार्यकर्ताओं से बातचीत होगी और इस तरीके से संगठन को काफी मजबूत किया जाएगा। जरिता लैतफलांग ने बताया कि कुछ मसले पार्टी में चल रहे हैं जो आंतरिक विषय हैं। इन्हें मिल बैठकर जल्दी निराकृत कर लिया जाएगा। मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद ज्योत्सना महंत, प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस के सचिव हरीश परसाई , सभापति श्याम सुंदर सोनी,कांग्रेस नेत्री उषा तिवारी, सपना चौहान, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, अजीत दास के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।