कवासी लखमा की गिरफ़्तारी’, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना
रायपुर: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम बघेल ने अपने पोस्ट में लिखा कि, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा के साथ खड़ी है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी बीच पूछताछ के बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
