कलेक्टर ने ऐसा क्या बर्ताव किया की विधायक नाराज होकर चले गए और कहा..
जांजगीर चांपा: कलेक्टर कार्यालय के अंदर ऐसी क्या कहा सुनी हो गई कि विधायक ब्यास कश्यप कलेक्टर आकाश छिकारा से नाराज होकर ग्रामीणों के साथ बाहर निकल गए। इससे कलेक्टर परिसर का माहौल गरमा गया। अब इस घटना को लेकर आमजनो और जनप्रतिनिधियो के मध्य भी चर्चा होने लगी।
जो खबर सामने आईं है उसके अनुसार विधायक ब्यास कश्यप कलेक्टर से मिलने जब उनके कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कुछ ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टर से मिलने इंतजार में खड़े थे।
मौके पर विधायक को देखकर ग्रामीणों ने उनसे सहायता की मांग की। विधायक ने ग्रामीणों को साथ लेकर कलेक्टर से मिलने का प्रयास किया, लेकिन कलेक्टर आकाश छिकारा का रुख आपत्याशित रूप से सख्त निकला।
विधायक के साथ ग्रामीणों को देख कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और उन्हें कार्यालय से बाहर जाने को कहा। जब विधायक ने कहा कि ये ग्रामीण मेरे साथ आए हैं तो कलेक्टर ने तर्क दिया कि तीन से अधिक लोगों को कार्यालय में प्रवेश नहीं मिल सकता। इसके बाद विधायक ने भी आक्रोश में कहा कि अगर आम जनता आपसे नहीं मिल सकती तो मुझे भी आवश्यकता नहीं है और ग्रामीणों के साथ कार्यालय छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक विधायक के चले जाने के बाद कलेक्टर को अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने संदेश भेज कर विधायक को वापस बुलाने का प्रयास किया लेकिन विधायक ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे चुना है और जनता की समस्याओं को लेकर मैं आपके पास नहीं आऊं तो किसके पास जाऊं? अगर आप जनता की समस्या को हल नहीं कर सकते तो यहां बैठे क्यों हैं?