कलेक्टर के विरुद्ध जूता मारने वाले शब्द को ननकीराम ने सिरे से खारिज किया
कोरबा। जिले के ग्राम कनकी में सरकारी जमीन पर भाजपा नेता द्वारा किये गए कब्जा को खाली कराने के आवेदन पर कलेक्टर के निर्देश उपरांत की जा रही कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर द्वारा किये गए वार्तालाप में कलेक्टर के विरुद्ध जूता मारने वाले शब्द को लेकर उठे सवाल के बाद उन्होंने कलेक्टर के लिए ऐसे बोल को एक सिरे से खारिज कर दिया है।
भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के द्वारा उस वक्त नाराजगी जाहिर करते हुए कही गई बातों के दौरान कलेक्टर को जूते मारने वाले शब्द पर ननकी राम कंवर ने स्पष्ट किया है कि यह शब्द अफवाह फैलाने जैसा है। उन्होंने कहा कि कनकी में जो सीमांकन बरसात के दिनों में किया गया और बीजेपी के कार्यकर्ता का कब्जा हटाया गया और बाउंड्री तोड़ा गया वह ठीक नही है। यहां की महिला पटवारी ने भी बोला था कि जिन्होंने सब्जी लगाया है यह जमीन उसकी है। इस तरह से सीमांकन को गलत ठहराया और ननकी राम कंवर ने कहा कि जो भी गलत काम करेगा उसके विरुद्ध में कार्यवाही होगी। ननकी राम कंवर ने कहा कि मेरे द्वारा कलेक्टर के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला शब्द नहीं कहा गया है कलेक्टर को जूता मारने वाले शब्द को ननकी राम कंवर ने एक सिरे से खारिज कर दिया है।