करोड़ो की रिश्वत मांगने वाला ED अफसर फरार, भाई को CBI ने दबोचा
नई दिल्ली: CBI चंडीगढ़ ने रिश्वत का अब तक का सबसे बड़ा केस दर्ज किया है।600 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले के आरोपितों को फायदा पहुंचाने के बदले रिश्वत ढाई करोड़ की मांग करने वाले शिमला में तैनात ED के एक बड़े अधिकारी और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।
ED अधिकाऊ के भाई को सीबीआई ने चंडीगढ़ में गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान विकासदीप के रूप में हुई है , जोकि दिल्ली स्थित बैंक में बड़े पद पर पदस्थ हैं। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने उसकी गाड़ी से 54 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। एक अन्य जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने उसके घर से छापे मारी के दौरान 60 लाख केस बरामद किए हैं।
सीबीआई ने उससे पूछताछ करने और दूसरे आरोपित को पकड़ने के लिए पांच दिन का रिमांड मांगा, लेकिन जज ने दो दिन का रिमांड मंजूर कर दिया। वहीं, आरोपित ईडी अधिकारी फरार है और सीबीआई उसे ढूंढ रही है। सीबीआई ने ईडी के शिमला कार्यालय में भी रेड की है और कई अहम दस्तावेज जुटा लिए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल के दो लोगों के खिलाफ ईडी मनी लांड्रिंग के केस में जांच कर रही थी। उन आरोपितों को ईडी के एक बड़े अधिकारी ने अपने शिमला स्थित कार्यालय में बुलाया और उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी।
ईडी अधिकारी ने एक आरोपित से करीब डेढ़ करोड़ और दूसरे से करीब एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की इस डील के वक्त आरोपित ईडी अधिकारी का भाई भी मौजूद था।
जानकारी के मुताबिक अधिकारी के भाई विकासदीप शिकायतकर्ताओं को रकम के साथ चंडीगढ़ बुलवाया था। इधर, उन लोगों ने इस बारे में चंडीगढ़ सीबीआई को सूचना दे दी। सीबीआई ने उन्हें पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया, लेकिन विकासदीप रिश्वत की रकम लेकर अपनी स्कार्पियो कार में भागने लगा, तभी सीबीआई ने उसे दबोच लिया।
मामला सीबीआई कोर्ट में चल रहा है। इसके अलावा इसी साल अगस्त में सीबीआई ने दिल्ली में ईडी के एक असिस्टेंट डायरेक्टर को 20 लाख रुपये की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार था। वह मुंबई के एक ज्वेलर से रिश्वत की मांग कर रहा था।
