Uncategorized

ऑपरेशन सिंदूर : छत्तीसगढ़ में हर्ष का माहौल, सीएम साय ने अलग अंदाज में आतंकवादियों को जवाब दिया , कई बड़े नेताओं ने जताया हर्ष, पढ़िए किसने क्या कहा

रायपुर भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया। 15 दिनों के बाद तीनों सेनाओं के पराक्रम के आगे आधी रात पाकिस्तान बेबस नजर आ रहा था। उसे जरा भी इल्म नहीं हुआ कि जब पूरा मुल्क सो रहा होगा,तब भारत कहर बनकर टूट पड़ेगा। सभी भारत के जांबाज जवानों को बधाई दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी हर्ष का माहौल है। आपरेशन सिंदूर के बाद राज्य के नेताओं अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी अलग अंदाज में आतंकवादियों को जवाब दिया है। उन्होंने पहलगाम हमले की पीड़ित महिलाओं के लिए लाइनें लिखी हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने एक्स हैंडल से लिखा-

लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में

होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में

तुमने कहा मोदी को बोलो मृत्यु के उपहास में

अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम सांस में

गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए यह पंक्तियां पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूं।

इससे पहले सीएम विष्णु देव साय ने अपने एक्स हैंडल से ऑपरेशन सिंदूर की फोटो पोस्ट कर हर-हर महादेव और वंदे मातरम लिखा था। मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी और सेना के जवानों को धन्यवाद देना चाहेंगे। पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की जघन्य तरीके से जान ली थी।

डिप्टी सीएम अरुण साव

वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। पाक पोषित आतंकियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 ‘सिंदूर’ उजाड़े थे। आज मां भारती के लालों ने #OpertaionSindoor लॉन्च करके नापाक आतंकवादियों के बड़े ठिकानों को ही उजाड़ दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि, ये नया भारत है, ये मोदी का भारत है। घर में घुसकर मारता है, जय हिंद की सेना…

इस समय इस पल का देश को इंतजार था, पूरे देश के लोग चाहते थे कि, पाक को जवाब दिया जाए। PM मोदी ने बहनों के सिंदूर उजड़ने का जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया है। हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया इससे पूरा देश गर्वित है। यह सबक सिखाने का समय है, यह शुरुआत है।

डिप्टी सीएम शर्मा

वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, मोदी जी और अमित शाह इससे शांत होने वाले नहीं हैं, आतंकवादी संगठनों को बख्शा नहीं जाएगा। एक-एक को चुनकर मारा जाएगा।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी

वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने पोस्ट में लिखा- ये नया भारत है, आतंकियों को उसके घर में घुसकर मारता है।

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन

वहीं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा- पहलगाम की घटना दुखद थी, पीएम ने कहा था आतंकियों को चुन- चुन कर मारेंगे। इसी का परिणाम है सेना ने आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई। सेना आगे भी कार्यवाही करेगी। आतंकवाद समूल रूप से नष्ट होना चाहिए

BJP के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव

वहीं BJP के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा है कि, देश की सेना, PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई। देश की यह डिमांड थी जो आज पूरी की गई है। पाकिस्तान को जवाब दिया गया है, यह कार्रवाई जारी रहेगी।

पीसीसी चीफ दीपक बैज
वहीं भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने ट्वीट कर कहा है कि, इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दिया। पूरा देश भारत के वीर जवानों के साथ खड़ा है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker