Uncategorized
” ऊर्जा नगरी सॉफ्टबॉल लीग ” प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 को करेंगे मंत्री लखनलाल देवांगन
कोरबा: सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में कोरबा में पहली बार ऊर्जा नगरी सॉफ्टबॉल लीग प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।
27 अक्टूबर को वाणिज्य ,उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में इसका शुभारंभ विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 बुधवार कोरबा में शाम 4:00 बजे होगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष लालबाबू चौधरी ने बताया कि कोरबा में होने वाली इस प्रतियोगिता की शानदार तैयारी की गई। इस प्रतियोगिता में कई टीमें हिस्सा लेगी। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत, सचिव मानस केशरवानी और कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा प्रतियोगिता की सफलता के लिए अपनी भागीदारी निभा रहे है।
