CHHATTISGARHCRIMEKORBA
उरगा पुलिस ने 105 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया

कोरबा-उरगा। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अवैध नशा के विरुद्ध कार्रवाई की कड़ी में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम को 105 लीटर महुआ शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम पुरैना में आरोपी देवराम चौहान पिता बंधन चौहान 50 वर्ष निवासी पुरैना के कब्जे से अलग-अलग डिब्बों में भरे कुल 105 लीटर महुआ बरामद कर जप्त किया गया है। निरीक्षक युवराज तिवारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनयम के तहत प्रकरण तैयार कर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। श्री तिवारी ने कहा है कि क्षेत्र में अवैध नशा के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।