BalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSPORTSSukmaSurajpurSurguja

उम्र 56 की-हौसले फौलाद से,CG की प्रभा भारत में अव्वल

0 5 किलोमीटर की दौड़ में पछाड़ा,1500 मीटर में सेकेंड

0 छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा रहीं फौलादी हौंसलों से

0 अनेक स्पर्धा में भारत की पहली महिला खिलाड़ी होने का भी गौरव

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई की प्रभा हुसैन उम्र के 56 वें पड़ाव में भी अपने बुलंद इरादों से छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा रही हैं। 5th नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 गोचीबौली स्टेडियम हैदराबाद (तेलंगाना) 8th – 11th फरवरी 2024 में आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ दुर्ग भिलाई की मास्टर्स महिला एथलीट प्रभा हुसैन ने शानदार प्रदर्शन किया।

संपूर्ण भारत में 55+आयु वर्ग में 5 km(5 हजार मीटर) दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 1500मीटर रनिंग में संपूर्ण भारत में दूसरा स्थान हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया ।

प्रभा हुसैन ने बताया कि वे नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियन बनने का सारा श्रेय पति अख्तर हुसैन ,बेटी आफरीन अंजुम हुसैन और बेटा अफरोज इफ्तेखार हुसैन को देती हैं। बेटा अफरोज दिल्ली से हैदराबाद मां को सपोर्ट ,प्रेरित करने के लिए आया था। प्रभा हुसैन ने कहा कि परिवार के पूरे सहयोग से ही आज मैं अपने इस मुकाम तक पहुंच पाई हूँ।
0 उपलब्धियों पर एक नजर

👉 साहसी महिला स्काईडाइवर जिन्होने दुबई में 13000 फीट ऊंचाई से हवाई जहाज से छलांग लगाई 2022 में।
एथलीट –
👉 5000 मीटर मैराथन और लंबी कूद में पूरे भारत में *पहला स्थान, 1500 मीटर में दूसरा स्थान, और 800 मीटर में तीसरा स्थान 2023 में।
👉 एनसीसी – *गणतंत्र दिवस परेड* में 2 बार दिल्ली गई और वहां भी मैराथन में पूरे भारत में दूसरा स्थान 1985 और 1987 में।
👉 पंजा कुश्ती में सम्पूर्ण भारत में पहला स्थान
👉 अंतर्राष्ट्रीय मैराथन 21 किलोमीटर में द्वितीय स्थान 1987 में
👉 बुलेट/जीप राइडर
👉 पशु सेवक
👉 भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग स्थान हिमालयन ऋषिकेश में करने वाली भारत की पहली महिला बनी 2023 में।
👉 जे के इंडिया इंटरनेशनल सुपर मॉडल 2023 दुबई में गोल्ड कैटेगरी में 2nd रनर अप रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker