CHHATTISGARHKORBA

आयुक्त ने किया जनसमस्या निवारण शिविर का निरीक्षण, अधिकारियों का किया मार्गदर्शन


जनसमस्या निवारण शिविर के चौथे दिन आज स्वच्छता संबंधी प्राप्त सभी 18 शिकायतों का निराकरण एवं स्ट्रीट लाईट मरम्मत में प्राप्त 45 शिकायतों में 26 का त्वरित निराकरण
कोरबा। निगम द्वारा बुधवार को 07 वार्डो में जनसमस्या निवारण शिविर लगाए गए। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने शिविर का निरीक्षण किया, शिविर संचालन व वहॉं की त्रुटिरहित व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनसमस्या निवारण शिविर के चौथे दिन आज शिविर के दौरान साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट मरम्मत आदि से जुड़ी दर्जनों शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया, स्वच्छता संबंधी प्राप्त 18 शिकायतों में से सभी 18 शिकायतों का निराकरण एवं स्ट्रीट लाईट मरम्मत हेतु प्राप्त 45 शिकायतों में 26 शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्ट्रीट लाईट मरम्मत कराई गई, लोगों को नवीन राशन कार्ड मिले, आयुष्मान व आधार कार्ड प्राप्त हुए।
यहॉंॅं उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशों के तहत प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में जनसमस्या निवारण पखवाडे़ का आयोजन किया जा कर वार्डो में शिविर लगाए जा रहे हैं। आज बुधवार को निगम के वार्ड क्र. 06 इतवारी बाजार सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 03 राताखार टावर चौक सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 20 सामुदायिक भवन उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास, वार्ड क्र. 26 सामुदायिक भवन दशहरा मैदान, वार्ड क्र. 37 इंदरा मार्केट सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 46 नवधा पण्डाल अयोध्यापुरी, वार्ड क्र. 58 इमलीछापर चौक पार्षद घर के पास सामुदायिक भवन में शिविर लगाए गए। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने शिविर में पहुंचकर वहॉं की व्यवस्थाओं को देखा तथा प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण की कार्यवाही किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त पवन वर्मा, जोन कमिश्नर प्रकाश चन्द्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, योगेश राठौर, पीयूष राजपूत आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कोरबा, टी.पी.नगर, कोसाबाड़ी, रविशंकर शुक्लनगर, बालको, दर्री व सर्वमंगला जोन के अंतर्गत आयोजित इन सातों शिविरों में साफ-सफाई से  संबंधित प्राप्त 18 शिकायतों में से सभी 18 शिकायतों का आज ही तत्काल निराकरण कराया गया, वहीं स्ट्रीट लाईट मरम्मत कार्य से जुड़ी 45 शिकायतें प्राप्त हुई, इनमें से 26 शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्ट्रीट लाईट की मरम्मत कराई गई, शेष 19 शिकायतों पर आगे कार्यवाही की जाएगी। वहीं सड़क, नाली मरम्मत व निर्माण से संबंधित मांग से जुड़े आवेदन पत्रों को पंजीकृत करते हुए उन पर प्रक्रियागत कार्यवाही त्वरित रूप से की जाएगी। शिविर में हितग्राहियों को नए राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड व आधार कार्ड भी बनाए गए या उनका नवीनीकरण किया गया। विभिन्न शिविरों में पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आवश्यकतानुसार सुझाव, सलाह व दवाईयॉं उपलब्ध कराई।  
विभिन्न मांग व शिकायतों से संबंधित 717 आवेदन प्राप्त हुए- निगम के उपायुक्त व नोडल अधिकारी श्री पवन वर्मा ने बताया कि आज मंगलवार को आयोजित सातों शिविरों में विभिन्न मांग समस्याओं व शिकायतों से संबंधित कुल 717 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 669 आवेदन विभिन्न मांग से संबंधित व 48 आवेदन शिकायतों से संबंधित हैं, जिसमें 175 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया तथा शेष 542 प्रकरणों को संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण हेतु भेजा जा रहा है।
गुरूवार को इन वार्डो में लगेंगे शिविर- गुरूवार 01 अगस्त को निगम के वार्ड क्र. 07 सीतामणी मेन रोड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा शापिंग सेंटर के पास  सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 21 सामुदायिक भवन दशहरा मैदान बुधवारी, वार्ड क्र. 27 दुर्गा पण्डाल एसबीएस कालोनी, वार्ड क्र. 36 बालको जोन आफिस के पास मंगल भवन, वार्ड क्र. 47 सामुदायिक भवन जमनीपाली, वार्ड क्र. 59 विकासनगर के पास मंगल भवन में शिविर लगाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker